प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार की डीएमएफटी फंड से पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के सार्वजनिक धर्मस्थल मंडपवारी चौक एवं अंगवाली दक्षिणी के बेहरागोडा स्थित शिवालय के निकट हाई मास्ट लाइट के लिए लगा बंबू केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनो स्थलों पर पचास फिट ऊंचा खंभा तो लगा दिया गया, पर दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद अबतक लाइट को जलाया नही जा सका है। साथ ही सार्वजनिक चौक पर गड्ढे से निकाले गये मिट्टी को भी हटाया नही गया, जिससे आम रहिवासियों को परेशानी होती है।
बताया जाता है कि संबंधित कार्य संवेदक को फोन से खबर देने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव के दर्जनों रहिवासियों ने 9 दिसंबर को जगत प्रहरी को बताया कि सरकारी कार्यों में लापरवाही आजकल स्वाभाविक क्रिया हो गया है।
76 total views, 3 views today