कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने सभी सीओ के साथ बैठक कर दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त ने 9 दिसंबर को सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) के साथ बैठक की। बैठक में अंचल अधिकारियों के कार्यालय में लंबित भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने उपस्थित सीओ से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर आमजनों के दाखिल – खारिज (म्यूटेशन) संबंधित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। इसके अलावा अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाकर रहिवासियों के जमीन संबंधी मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी जिले के सभी अंचल के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
69 total views, 2 views today