सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल चिड़िया माइंस में बीते 6 दिसंबर को खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम सुरक्षा संदेश के साथ आयोजित की गई। निरीक्षण दल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में खासतौर पर मंच पर स्वागत कार्यक्रम में सीजीएम (खान), एमओएम चिरिया
कमल भाष्कर, संयोजक प्रचार एवं प्रसार राजीव कुमार, एजीएम (खनन) सह संयोजक निरीक्षण दल आर.के. पात्री, जीएम (खनन) एमओएम चिरिया रवि रंजन, टीम सदस्य राजू राम, राहुल कुमकर डॉ राज कुमार व अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सेल चिड़िया के मुख्य महाप्रबंधक भाष्कर ने कहा कि घर के सदस्य श्रमिकों को कार्यस्थल पर खुशी खुशी विदा करते है। अतः श्रमिकों को भी खुशी-खुशी काम कर घर लौटना चाहिए। कहा कि यह एक सजगता है। अपना सफर सुरक्षा को ध्यान मे रख कर जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खदान में श्रमिकों को सुरक्षित रहकर कार्य करनी चाहिए।
माईंस मैनेजर चिरिया रवि रंजन ने दिल की भावना को और मजबूत कर कार्य करने के सुरक्षित मार्ग बताए। कार्यक्रम के संयोजक रतन पात्री ने कहा कि हर वर्ष सुरक्षा उत्सव द्वारा बीते साल की खामियों को दूर कर सुरक्षित रहना है। मेरा सुरक्षा मेरा काम के तहत सुरक्षा का महत्व बढ जाता है। अतः श्रमिक जहाँ भी काम करते हैं वहाँ उसका विश्लेषण करनी चाहिए। राव ने डीएवी चिड़िया के प्रतिभाशाली बच्चों एवं शिक्षकों की सराहना की। उन्होने कहा कि सुरक्षा का कोई सार्ट कट नहीं है। दुर्घटना के प्रति जागरूक रहनी चाहिए।
कार्यक्रम में रावण दहन किया गया। कहा गया कि सुरक्षा सफर लगातार चलते रहने वाली प्रक्रिया है। कार्यक्रम के तहत इस्को मिडिल स्कूल द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्टॉल नंबर तीन से छह के तहत वर्किंग मॉडल को शामिल किया गया। टीम के सदस्यों का स्वागत डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर की गई। मंच संचालन डीएवी शिक्षक आर के मिश्रा और मोमिता मजूमदार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। संगीत शिक्षक जितेन्द्र त्रिवेदी के अगुवाई में कब्बाली तथा करण सिंह, किशोर झा एवं तनमोय चटर्जी के निर्देशन में शानदार नाटक की प्रस्तुति की गयी। वहीं वर्षा विश्वकर्मा के देखरेख में नृत्य प्रदर्शन शानदार एवं जानदार रहा। इस्को मध्य विद्यालय चिड़िया के बच्चों के नृत्य की सराहना की गई।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सुरक्षा के नियमों के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों के बीच पुरस्कार वितरण रहा। एमओएम चिरिया माईंस में दुर्घटना मुक्त कार्यकर्ता नरेश लोहार, गणेश समसुखा, लक्ष्मण लकड़ा, गणेश मुंडारी, देवेन्द्र यादव, नरेश लोहार, एस.के. महंत, डी. पटनायक, ए.के. देवांगन, विशाल यादव, कृष्ण बड़ाइक, राकेश खारडिया, राज किशोर गोप, उत्तम कुमार तमांग, सुशील चाम्पिया व अन्य को सीजीएम (खान) चिरिया कमल भाष्कर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
45 total views, 1 views today