जय झारखंड मजदूर समाज ने किया निदेशक प्रभारी को सम्मानित

ठेकाकर्मियों के बायोमेट्रिक के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन को साधुवाद-बी.के. चौधरी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ठेकाकर्मीयों द्वारा 26 दिन ड्यटी के बाद भी मास्टर रोल पेमेंट 18 दिन से 20 अथवा 22 दिन तक का मास्टर रोल पेमेंट हो रहा था, जिसके फलस्वरूप प्रोविडेंट फण्ड से लेकर ईएल बोनस भी कम मिलता था।

जिस कारण जय झारखंड मजदूर समाज बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी बनवाने के लिए आन्दोलनरत रहा है। बीते 11 जूलाई 2024 को जझामस द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के मांगपत्र में भी यह मांग था जिसपर 9 जुलाई को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद में प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में भी समझौता किया गया था, जिसे प्रबंधन ने सकारात्मक लेते हुए बीते 7 दिसंबर से ठेका मजदूरों का हाजरी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनना शुरू हो गया है। हर्ष का विषय है कि मजदूरों का चीर लम्बित मांगे पूरा हो गया।

इसके कार्यान्वयन पर 8 दिसंबर को जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व में युनियन का प्रतिनिधिमंडल बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी से मिलकर उन्हे पुष्पगुच्छ और फूलों का माला पहनाकर इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया एवं साधुवाद दिया।

इस अवसर पर महामंत्री चौधरी ने ठेकाकर्मीयों के मेडिकल जांच में हो रहे बिलम्व पर निदेशक प्रभारी का ध्यान आकर्षित कराया। प्रभारी निदेशक तिवारी ने इसका जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। युनियन प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, एस के सिंह, अनिल कुमार, आशिक अंसारी, सी के एस मुण्डा, रमा रवानी, बादल कोयरी, आई अहमद उपस्थित थे। उक्त जानकारी जय झारखंड मजदूर समाज के कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी ने दी।

 62 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *