सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। नववर्ष 2025 में मकर महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन हेतू 7 दिसंबर को पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में बोकना मंदिर में बैठक किया गया।
समाजसेवी समीर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मकर महोत्सव के अवसर पर ब्लड डोनेशन के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर सहमति बनी। बैठक में स्थानीय बच्चो के लिए डांस कम्पटीशन, हवन, कीर्तन और सुन्दऱ कांड पाठ, भंडारा पर चर्चा की गई। हनुमान चालीसा पाठ 2 दिनों के लिए किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। बच्चों के लिए मेला झूला व अन्य मनोरंजन के साधन पर विचार किया गया।
उक्त बैठक मे राजा महापात्रो, सुदीप दास, पियूष साव, ब्रज भूषण लाल, गणेश दास, गोविन्द दास, संदीप तांती, राजा तांती, साहिल ठठेरा, ज्वाला साहनी, सरपंच भादो तोपो, ज्वाला साहनी, कृष्णा पान, चन्दन पान, संजीत तांती, गौरव दास, चन्दन दास, रिकेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
70 total views, 2 views today