सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक जारी रहेगा आंदोलन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के जर्जर मोतीपुर बाईपास रोड, योगियामठ मार्ग, दरगाह रोड, बहेलिया टोला रोड समेत नगर-प्रखंड के सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने, सड़क किनारे नाला बनाने एवं पेय जलापूर्ति करने की मांगों को लेकर इंडिया गठबंधन के बैनर तले 7 दिसंबर को जुलूस व् सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जुलूस निकालकर चेतावनी प्रदर्शन के बाद मोतीपुर रामदयाल चौक पर सभा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में नारे लिखे बैनर, झंडा लेकर जुलूस निकाला जो नारा लगाते क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः रामदयाल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोतीपुर बाईपास ताजपुर बाजार को जाम से बचाने को सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। बाईपास समेत उक्त सभी सड़कें जर्जर है। इन सड़कों से सवारी गाड़ी का गुजरना मुश्किल भरा कार्य है। वक्ताओं ने कहा कि जर्जर सड़क के कारण रोज कहीं न कहीं दुर्घटना होती रहती है।
सड़क निर्माण करने को लेकर कई बार प्रशासनिक बैठक में मुद्दे को उठाया गया। बावजूद इसके सड़क निर्माण की ओर न कोई अधिकारी और न ही एमपी-एमएलए या अन्य जनप्रतिनिधि तत्पर हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देखते हैं, प्रस्ताव भेजते हैं, कहते हैं आदि तकिया कलाम से काम चला लेते हैं। ऐसी स्थिति में भाकपा-माले समेत इंडिया गठबंधन आंदोलन का राह अख्तियार किया है और इसकी प्रथम कड़ी में रामदयाल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा गया कि अगले आंदोलन की कड़ी में बतौर प्रखंड एवं नगर परिषद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने समेत चक्का जाम आंदोलन चलाने का घोषणा किया गया।
मौके पर खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा, मो. कयूम, नौशाद खां, मो. शहबाज, अरविंद गुप्ता, राजद नगर अध्यक्ष अजहर मिकरानी, मो. हासीम मंसूरी, मो. शाहीद फिरोज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, अमित कुमार केशरी, मो. अरमान, मो. खुर्शीद, मो. गुलबहार, मो. मोईन रजा आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
65 total views, 1 views today