रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व् उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता महेंद्र सिंह एवं दीपक कुमार नायक के नेतृत्व में 7 दिसंबर को समर्थकों ने भेंट की। साथ हीं उन्हें फूलो का गुलदस्ता देकर मंत्री बनने की बधाई दी गयी।
जानकारी के अनुसार झामुमो कार्यकर्ता महेंद्र सिंह एवं दीपक कुमार नायक ने मंत्री से बोकारो जिला के हद में झामुमो पेटरवार कार्यालय में मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी तथा कहा कि उनके मंत्री बनने से गोमियां विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी खुश है। कहा कि आमजनों के खुशी का कारण है कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता को मंत्री बनाया गया।
सिंह एवं नायक ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन होगा, जिसमें युवा पीढ़ी को निगरानी के तौर पर इंडिया गठबंधन के सक्रिय सदस्य मौजूद रहेंगे।
110 total views, 1 views today