भाजपा से दलित, आदिवासी, मूलवासी समाज दूरी बनाये रखे-विजय शंकर नायक

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। संविधान बदलने की बात करने वाले एवं बाबा साहब की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने वालीं भाजपा से दलित, आदिवासी, मूलवासी समाज दूरी बनाये रखे।

उपरोक्त बाते 6 दिसंबर को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं फासीवादी तथा चरमपंथी ताकतो ने 6 दिसंबर को ही बाबरी मस्जिद को तोड़ कर इस दिन को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कलंकित करने का कार्य कर देश मे दंगा फैलाने का काम किया।

यहीं शक्तियाँ बार बार बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बदलने की बात करते रहे तथा दलित आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारो को हक मारी करने का षडयंत्र रचते है। कहा कि आज वही शक्तियां बाबा साहब के सबसे बड़े भक्त बनने का नाटक कर दलित, आदिवासी तथा मूलवासियों का शुभचिंतक बनने का ढोंग रचने का कार्य कर बाबा साहब को घूम घूम कर माल्यार्पण कर रहे है।

नायक ने कहा कि जब तक अम्बेडकर वादी ताकतें देश मे है तब तक दुनिया की कोई ताकत बाबा साहब के संविधान को बदल नहीं सकता। अगर वे सभी ताकतें संविधान को बदलने की सोच रखते है तो सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपना भर ही है।

उन्होंने कहा कि सभी अम्बेडकरवादियों को एक मंच पर आकर बाबा साहब के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए एक साझा कार्यक्रम कर आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिए, तब ही बाबा साहब के अधूरे सपने पूरा हो सकता हैल माल्यार्पण समारोह में माल्यार्पण करने वाले विजय शंकर नायक, कृष्ण कांत रवि, सुरेश पासवान, अशोक नायक, दिपक पासवान, मंटु राम, अजय नाग,भुषण तिर्की, कुन्दन कुमार, सिध्दार्थ नायक, संजय राम आदि ने किया।

 

 72 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *