विधायक योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बनने पर अधिवक्ताओं ने दी बधाई

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां विधायक योगेंद्र प्रसाद को झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मध निषेध विभाग का मंत्री बनाये जाने पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।
मंत्री के गृह आवास मुरुबंदा में तेनुघाट के अधिवक्ता सुभाष कटरियार तथा रमेंद्र कुमार सिन्हा ने 6 दिसंबर को फूलो का गुलदस्ता देकर बधाई व् शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर अधिवक्ता द्वय ने कहा कि आपके मंत्री के बाद बेरमो की जनता में विश्वास जगा है कि बेरमो को अतिशीघ्र जिला का दर्जा प्राप्त होगा। मंत्री प्रसाद ने बताया कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। कहा कि वर्षों से बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो को जनता, व्यासायी वर्ग, अधिवक्ता संघ, आम जन, गणमान्य नागरिक आवाज उठाते आ रहे हैं। मैं उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि बेरमो हर हाल में जिला बनेगा।

उन्होंने कहा कि जिस समय मैं गोमियां विधायक था उस समय लगभग 70 प्रतिशत तक जिला बनाने की ओर काम कर चुका था। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी से प्रस्ताव डीसी तक जाना था, उसके बाद सरकार के पास जाना था। मगर इस ओर कोई काम नहीं हुआ और अबतक मामला लटका है।
तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल बनाने के बारे में पूछने पर कहा कि इस बारे में पहले से ही हमारी सोंच है।

वर्ष 2017 में इस पर पहल कर चुका हूं, अगर पर्यटन स्थल बनता है तो सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। तेनुघाट शिविर संख्या 1, 2 और 3 में रह रहे रहिवासियों के लिए कहा कि जब वे विधायक थे उसी समय विधानसभा में बात उठाया था कि रह रहे रहिवासियों के नाम से क्वाटर आवंटित होना चाहिए। क्योंकि उसमें रहने वाले न तो ठीक से रह पा रहे हैं और न तो जी पा रहे हैं।

इस बारे में सरकार से बात कर पहल कर कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा, ताकि आवास आवंटित किया जा सके। इस अवसर पर अधिवक्ता द्वय के अलावा समाजसेवी केदार पंडा, दीपक कुमार, संजय कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *