एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी उत्तरी पंचायत में अनुपम हनुमान मंदिर से रजक टोला शमशान घाट तक लगभग एक करोड़ की लागत से पीसीसी सड़क बनाए जा रहे हैं। उक्त कार्य को गुणवत्ता में कमी को लेकर स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों द्वारा 6 दिसंबर को रोक लगा दिया गया।
रहिवासियों के अनुसार इस सड़क निर्माण में कोयला और मिट्टी मिला चोरी का बालू इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही कहा गया कि कार्य में मात्रा से कम सीमेंट और अन्य सामग्री लगाया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर दो-दो फीट ढलाई नहीं कर सूखा गिट्टी डाल कर सड़क चौड़ा किया जा रहा है।
उक्त आरोप जनता मजदूर संघ के बीएंडके जीएम यूनिट के सचिव सह चलकरी के ग्रामीण शंकर नायक ने लगाते हुए कहा कि उक्त सड़क ग्रामीणों की सुविधा के लिए बन रहा है, लेकिन सड़क पर सड़क बनाए जाने से घर का दरवाजा नीचे हो जायेगा। जिससे बरसात के दिनों में पानी ग्रामीणों के घरों मे चला जाएगा। इसलिए ग्रामीणों द्वारा सड़क ढलाई का काम रोक कर मांग किया जा रहा है कि सड़क को गड्ढा कर बनाया जाए।
जमसं नेता नायक ने बोकारो जिला उपायुक्त, मुख्यमंत्री, गिरिडीह सांसद तथा बेरमो विधायक से ग्रामीणों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की अपील की है। इस संबंध में संबंधित कार्य के संवेदक पूरन महतों ने कहा कि इस कार्य में कोई अनियमिता नहीं बरती जा रही है।
126 total views, 2 views today