इंटक राकोमसं नेताओं ने सीएमडी से मजदूरों के ज्वलंत समस्या पर की वार्ता

खदानों का विस्तारिकरण सहित मेडिकल समस्या पर बनी सहमति

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर झा उर्फ़ ददई दुबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सीसीएल के सीएमडी से मजदूर समस्या समाधान को लेकर वार्ता की। शिष्टमंडल में यूनियन के सीसीएल सचिव वरुण कुमार सिंह आदि शामिल थे।

जानकारी के अनुसार प्रतिनिधियों ने रांची स्थित दरभंगा हाउस मे सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह के साथ कोयला मजदूरों के ज्वलंत समस्याओ पर कार्यालय कक्ष मे वार्ता की। वार्ता मे श्रमिक नेताओं ने कहा कि सीसीएल के कई क्षेत्र के खदान विस्तारिकरण नहीं होने के कारण उत्पादन सुस्त है। खासकर कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी मे सभी कार्य के वावजूद विस्तारिकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। उसे जल्द शुरू किया जाय।

कहा गया कि सीसीएल के कोयला मजदूरों को खासकर डायलसिस जैसे उपचार के लिए हर माह मुख्यालय से सहमति लेनी पड़ती है, जिसके कारण मरीजों को काफ़ी परेशानी होती है। इस समस्या को क्षेत्रीय स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाय। कोयला मजदूरों के प्रति प्रबंधन की सकारात्मक रवैया रहे साथ हीं कामगारों को ससमय पदोन्नति, आवासो की मरम्मती आदि पर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा कमेटी गठित कर जांच बाद निराकरण किया जाय। खदानो मे डिपार्टमेंटल कार्य के लिए नए मशीनों को उपलब्ध कराया जाय।

यूनियन प्रतिनिधियों के बातो को सुनने के बाद सीएमडी ने कहा कि संगठन द्वारा बताये गए समस्या पर सीसीएल गंभीर होकर कार्य करेंगी। कहा कि खदानों का विस्तारिकरण के लिए क्षेत्र के अनुसार कार्य किया जा रहा है। कोयला मजदूरों को डाइलेसिस के लिए मुख्यालय भेजनें की जरूरत नहीं।

इसके लिए क्षेत्रीय मेडिकल अधिकारी को आवेदन दिया जाय और सहमति लेने का कार्य क्षेत्रीय मेडिकल अधिकारी का दायित्व बनता है, बाकि मजदूरों के अन्य समस्याओं पर गंभीरता से निदान किया जायेगा। कहा कि उत्पादन, उत्पादकता व संप्रेशन मे श्रमिक संगठन का सहयोग जरूरी है। इसका प्रबंधन को अपेक्षा रहता है। वार्ता मे उपरोक्त के अलावा अशोक ओझा, झूलन दुबे आदि शामिल थे।

 

 251 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *