राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बोकारो थर्मल शाखा परिसर से चोरी गये बाइक को स्थानीय पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बताया जाता है कि बोकारो जिला के हद में नावाडीह के कीमोजोरियां रहिवासी सहदेव महतो की हीरो स्पलेंडर बाइक क्रमांक JH09AB/ 2754 बीते 4 दिसंबर की दोपहर बोकारो थर्मल एसबीआई बैंक से चोरी हो गई थी। इसकी जानकारी 5 दिसंबर को थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि चोरी गया बाइक बोकारो थर्मल चांदनी मार्केट के पीछे सड़क सड़क किनारे रखा हुआ था, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली। चोरी हुए बाइक को जप्त कर थाना ले आया गया। इस अभियान में एसआई गरडी वानरा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
92 total views, 1 views today