ग्रीन ऊर्जा सोलर प्लांट को ले सीसीएल व सीएमपीडीआई टीम ने किया निरीक्षण

पेटरवार प्रखंड के चलकरी में लगभग छ: माह में शुरू हो सकता है निर्माण कार्य

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारत सरकार के सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के लिए सीसीएल मुख्यालय रांची, सीएमपीडीआई व् सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के टीम संयुक्त रूप से बीते 4 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत हरलोडीह एवं जरीडीह बाजार के समीप बंद माइंस का निरीक्षण किया। साथ हीं टीम द्वारा ग्रीन ऊर्जा संचालित करने के लिए रिपोर्ट तैयार किया गया।

उक्त टीम का नेतृत्व सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक विधुत एवं यांत्रिक सुमित्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के चलकरी मे सीसीएल द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन में लगभग 70 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट लगाने को लेकर सीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपा जायेगा।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का कोल इंडिया के साथ समझौता हुआ है, जिसमें सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के माध्यम से गावों को बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। चलकरी के लिए सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरा हो चका है। संभवतः अगले छ माह में सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चलकरी में चार यूनिट का निर्माण किया जायेगा, जिसे ए, बी, सी व् डी के नाम से जाना जायेगा।

इधर सोलर प्लांट लगने की सूचना पर ग्रामीणों में काफ़ी खुशी है। मौके पर बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा, क्षेत्रीय विद्युत एवं यांत्रिक पदाधिकारी जय शंकर प्रसाद, भू-संपदा एवं राजस्व पदाधिकारी बी के ठाकुर, पीई ईएंडएम कुनाल कुमार, विवेक कुमार, रणवीर रंजन, राहुल कुमार व अनिमेश कुमार, क्षेत्रीय सर्वेक्षण पदाधिकारी कुमार राकेश चंद्रा, शंकर नायक आदि कई अधिकारी व ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 77 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *