रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरकार ने आदिवासी बच्चे-बच्चियों को स्कूल में कंप्यूटर का ज्ञान सही ढंग से मिले इसके लिए सरकार ने प्रत्येक हाई स्कूल में कंप्यूटर कक्षा चलाने कि लिए योजना तैयार कर रखा गया। लेकिन यह योजना आदिवासी स्कूल में नहीं मिल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार सरकारी कुव्यवस्था के कारण आज तक बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय केदला में कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं हो पाया है। यहां कक्षा एक से दस तक 90% आदिवासी बच्चे उक्त सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
शिक्षा का गुणवत्ता विद्यालय में ठीक बतायी जा रही है। शिक्षक बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देते है। यह जानकारी शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को मालूम है कि प्रत्येक सरकारी हाई स्कूलों में कंप्यूटर की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन आज तक उत्क्रमित हाई स्कूल होने के बावजूद भी केदला हाई स्कूल के बच्चे कंप्यूटर के ज्ञान से वंचित है।
इस बावत पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग से संपर्क कर हाई स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं के हित में कंप्यूटर कक्ष बनाने तथा स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई चालू करने की मांग किया गया, लेकिन आज तक विभाग द्वारा कंप्यूटर दिया नहीं गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय केदला आदिवासी बाहुल क्षेत्र रहने के बावजूद भी आज तक स्कूली बच्चों बच्चियों को तकनीकी ज्ञान का शिक्षा नहीं दिया जा सका है।
85 total views, 2 views today