एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। विकास के नाम पर झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया स्थित बहुबाजार के आदिवासी, मूलवासी दुकानदारों को उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। सीएम हेमंत सोरेन मामले में संज्ञान ले, ताकि उनको उजड़ने से बचाया जा सके।
उपरोक्त बाते 4 दिसंबर को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है की बहुबाजार के दुकानदार विकास विरोधी है। इससे पहले दुकानदारों ने 14 फिट फ्लाई ओवर निर्माण के लिए अपनी दुकान को तोड़कर भूमि दिया है। अब पुनः 14 फिट दुकान एवं मकान तोड़ने की नापी कर चिह्नित किया जा रहा है। जिससे सभी दुकानदार व् मकान मालिक सहमे तथा सदमे में है।
नायक ने कहा की जब ब्रिज चालू हो गया है तो फिर 1.25 कनेक्टिंग फ्लाई ओवर बनाने की क्या जरूरत है। कहा कि जब यातायात सुगम व्यवस्थित रूप से चल रहा है। फिर दुकानदारों को उजाड़ा जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि एलएंडटी और जुडको दोनों कम्पनी को कनेक्टिंग फ्लाई ओवर का काम करने का ऑफर सरकार की ओर से किया गया था, जिसे दोनों कम्पनी ने करने से मना कर दिया था। क्योंकि, कनेक्टिंग फ्लाई ओवर अब बहुत मजबूत, टिकाऊ एवं सुरक्षित नहीं होगा।
नायक ने बहुबाजार के दुकानदारों द्वारा बीते दिनों दिये गये धरना का आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच की ओर से नैतिक रूप से समर्थन की घोषणा की है और उनके किये जा रहे संघर्ष मे साथ देने की बात कही।
75 total views, 2 views today