प्रबंधन द्वारा लाभार्थियों को प्रदान किए गए पॉलिसी प्रमाण पत्र
अजीत कुमार जायसवाल/पेटरवार (बोकारो)। सेल के बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल बोकारो) में कार्यरत ठेका श्रमिक हमारे कार्यबल के अभिन्न अंग हैं। बीएसएल उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस संबंध में कई योजनाओं की पहल की गयी है और उनका कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में हाल ही में संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की पहल की गई थी, जिसके चार लाभार्थियों को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा पॉलिसी प्रमाण पत्र का वितरण कर सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की औपचारिक शुरुआत की गई। प्रबंधन द्वारा लाभार्थियों को 4 दिसंबर को पॉलिसी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (खनन) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजना) अनीष सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक गण, मानव संसाधन प्रभाग के वरीय अधिकारी तथा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की ओर से जगदीश चौधरी, सुनील कुमार महतो, मधुकर, अरविन्द सिंह, अवधेश कुमार सिंह एवं अशोक तिवारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना संविदा कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बीएसएल द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लेबर मैनेजमेंट और संविदा कर्मियों के कल्याण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न पहल में सहयोग करने के लिए एसोसिएशन की सराहना की। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा ने सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि बीएसएल की पहल पर संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की बीमा पॉलिसी बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट, जो कि संविदा कर्मियों का एक पंजीकृत ट्रस्ट है, द्वारा प्राप्त की गयी है। सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना संविदा कर्मी की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में दस लाख रुपये का वार्षिक बीमा कवर प्रदान करती है। लगभग 12000 संविदा कर्मचारी को इस पॉलिसी के तहत बीमाकृत किया गया है।
आगे चलकर बीएसएल में किसी भी कार्यादेश में ठेकेदारों द्वारा संविदा कर्मियों के लिए गेट पास जारी करने से पहले सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की बीमा पॉलिसी के कवरेज के तहत उनका बीमा करवाना अनिवार्य होगा।
121 total views, 3 views today