चुनाव में एनडीए और जन सुराज में कांटे की टक्कर के आसार
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में कुल 1लाख 54 हजार 828 मतदाता 5 दिसंबर को करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग। चुनाव आज होगा। चुनाव में एनडीए और जन सुराज में कांटे की टक्कर के आसार नजर आ रहा है।
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव के प्रचार का शोर बीते 3 दिसंबर को थम गया। यह उपचुनाव जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से सांसद चुन लिए जाने के बाद स्नातक विधान परिषद का सीट रिक्त हुआ था। इस उप चुनाव में जदयू से अभिषेक कुमार झा, राजद से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डॉ विनायक गौतम उम्मीदवार हैं।
इस उप चुनाव में जदयू के प्रत्याशी के निर्वाचन की पूरी बागडोर सीतामढ़ी के सांसद देवेश ठाकुर के हाथों में है और जदयू उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए ठाकुर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जबकि जन सुराज के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम पेशे से चिकित्सक हैं और उनके पिता रामकुमार ठाकुर भी तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार पार्षद रह चुके हैं। साथ ही उत्तर बिहार के कद्दावर नेता रघुनाथ पांडेय के नाती भी हैं। डॉ विनायक गौतम के चुनाव की पूरी बागडोर जन सुराज के कार्यकर्ता और अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपने हाथों में ले लिया है।
यह उप चुनाव एनडीए बनाम प्रशांत किशोर की जन सुराज के बीच है। इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राकेश रोशन को अपने स्वजातीय मतों का भरोसा है। जन सुराज के उम्मीदवार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का भरोसा दिला रहे हैं। डॉ विनायक ने वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी के सभी प्रखंडों में जाकर आम जनता के बीच शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का भरोसा दिला रहे हैं।
साथ ही उनके परिवार द्वारा स्थापित किए गए श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, उमा पांडेय कॉलेज, विद्या विहार स्कूल के साथ ही जूरन छपरा में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बन रहे अस्पताल के संबंध में प्रचारित किया जा रहा है।
चुनाव पूर्व विनायक गौतम ने यह घोषणा की है कि पार्षद के रूप में मिलने वाला वेतन और भता भी आम जनता को समर्पित करेंगे। उनके चुनाव के लिए वैशाली जिले के जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ता 4 दिसंबर को भी सक्रिय होकर मतदाताओं से मिलते देखे गए। इस उप चुनाव की मत गणना आगामी 9 दिसंबर को होगी। इस उप चुनाव का परिणाम एनडीए और जन सुराज के लिए एक नई इबारत भी लिखेगा।
285 total views, 4 views today