मुक्तापुर गुमटी पर प्रदर्शन-सभा से होगा धारावाहिक आंदोलन की शुरुआत-राय

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर स्थित भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर जल्द औभरब्रीज का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो रेल चक्का जाम आंदोलन चलाया जायेगा। इस कड़ी की शुरुआत आगामी 12 दिसंबर को 11 बजे से मुक्तापुर रेल गुमटी पर प्रदर्शन-सभा से होगी। तत्पश्चात जुलूस मुक्तापुर गुमटी से गुजरते हुए समस्तीपुर स्टेशन चौराहा पर भी प्रदर्शन- सभा करेगी।

उक्त आशय का निर्णय समस्तीपुर के डीआरएम चौक के समीप 2 दिसंबर को रेल विकास एवं विस्तार मंच की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता उपेंद्र राय ने किया। बैठक में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रघुनाथ राय, अविनाश कुमार, सोनेलाल पासवान, राम विनोद पासवान, विश्वनाथ हजारी, नीरज भरद्वाज, राजेंद्र राय, शाहीद हुसैन, अरुण कुमार, मनोज कुमार, रामसागर पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर मंच के संयोजक संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि वर्ष 2014 में मुक्तपुर में ओभरब्रीज की स्वीकृति मिली, वर्ष 2016-17 में 1 हजार रुपए आवंटन मिला, लेकिन पुल की लंबाई-चौड़ाई आदि को लेकर राज्य एवं रेल विभाग के बीच पेंच फंसता रहा‌। इधर रेल विकास एवं विस्तार मंच ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर डीआरएम से लेकर डीएम तक धरना- प्रदर्शन जारी रहा।

मंच का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जाकर रेल मंत्री से भी मिला। जन दबाव के कारण तत्कालीन सांसद प्रिंस पासवान मामले को संसद में उठाया तो समस्तीपुर विधायक विधानसभा में उठाया। इससे निर्माण के रास्ते लगा पेंच दूर तो हुआ लेकिन बिहार कैबिनेट में मामला लटक गया।

अंततः मामला बिहार कैबिनेट से भी पास हो गया। लेकिन बजट में मात्र एक हजार रूपये का आवंटन के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। समस्तीपुर सांसद एवं प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक महीने के अंदर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू होने की घोषणा करते रहे। सांसद जनता को गुमराह करते रहे, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। रेल विकास एवं विस्तार में जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। साथ ही बैठक में निर्माण कार्य शुरू होने तक किसी न किसी रूप में आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गयी।

 50 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *