राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। आम नागरिक मंच कार्यकर्ताओं की बैठक 2 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के फेस टू कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 16 दिसम्बर को बोकारो थर्मल के झारखंड चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। साथ ही डीवीसी द्वारा कॉलोनी की सड़को की जर्जर अवस्था, अस्पताल की दुर्दशा पर कोई सुधार नहीं कराने पर चिंता व्यक्त किया गया और निर्णय लिया गया की जनवरी माह में बोकारो थर्मल की सड़को की मरम्मत, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी व दुर्दशा तथा रोजगार के सवालों पर आदोलन किया जाएगा।
बैठक में केद्रीय सचिव अख्तर खान ने पिछले कामों की रिपोर्ट रखी, जिसे उपस्थित सदस्यों ने बहस के बाद पारित किया। बैठक में मुख्य रूप से मंच के केद्रीय कमिटी के तापेश्वर ठाकुर, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, जैनुल आवेदिन, कन्हैया शर्मा, रणधीर यादव, विजय राय, सहादत अंसारी, रूप लाल कमार, शीवचरण तांती, जबाब अंसारी आदि उपस्थित थे।
79 total views, 2 views today