अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के ग्रामश्री मंडप प्रदर्शनी के सांस्कृतिक मंच पर एक दिसंबर को आम्रपाली कला जत्था हाजीपुर (वैशाली) के कलाकारों ने मद्य निषेध जागरूकता अभियान पर आधारित गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
आम्रपाली कला जत्था के दल नायक रंगकर्मी उद्घोषक बिट्ठलनाथ सूर्य ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सर्वप्रथम माता के भजन से देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से कला जत्था के लोक गायक अभय सिंह दादा ने गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को पंडाल में रुकने पर मजबूर कर दिया।
वहीं, जल जीवन हरियाली पर आधारित गीत हाथ जोड़ बोली ले बचनमा ए भैया मानी ना कहनमा, नशा मुक्ति पर आधारित गीत गिरवी में गइले लोटा थारी नशा के जब उतरन खुमारी हो पर दर्शकों से खूब वाह -वाही मिली। इस अवसर पर प्रस्तुत नाटक अब तो कदम बढ़ाना होगा की प्रस्तुति ने दर्शकों को जागरुकता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान पर आधारित गीत दहेजिया के कईसन चलनिया हो रामा आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में जिन कलाकारों का सहयोग मिला उनमें नाल पर राजू कुमार, हारमोनियम पर देव कुमार, अभय सिंह दादा, चंग पर रवि शंकर पासवान, रोशन आर्या, कंशी पर बी. एन. सूर्य, नाटक में सावित्री कुमारी, शशि बाला, सुनीता कुमारी, नरोत्तम, सूर्या, सूर्य प्रताप आदि का मंचीय योगदान रहा।
86 total views, 1 views today