प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। जामताड़ा साइबर सेल ने करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के काला झरिया, मोहनपुर और रंगामाटी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 6 हिस्ट्रीशीटर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 स्मार्ट फोन, 16 सीम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 2 वोटर कार्ड, 1 रूरल कीओस्क बैंकिंग कार्ड और एक किमती बाइक बरामद किया है।
इसका खुलासा जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने प्रेस वार्ता में की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी शातिर ठग अभी तक मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहिवासियों को शिकार बनाया है।
उन्होंने बताया कि काला झरिया रहिवासी 30 वर्षीय सुरज मंडल, शेखपुरा के 25 वर्षीय परशुराम मंडल, मोहनपुर के 20 वर्षीय लालू यादव, बगरूडीह के 24 वर्षीय रोबिन मंडल व 28 वर्षीय विकास मंडल तथा नवाडीह-दुर्गापुर के 34 वर्षीय दीपेश मंडल को पुलिस ने पकड़ा है। इनके विरूद्ध बीते 28 नवंबर को जामताड़ा साईबर थाना में कांड़ क्रमांक-72/24 धारा 111(2) (i)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5), बीएनएस 5/2023 एवं आईटी की धारा 66(ब) (स) (ड) के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना के अनुपालन के लिए पुलिस निरीक्षक सह-थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक जयन्त तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, पुअनि प्रशांत कुमार, पुअनि बिनोद सिंह साईबर अपराध थाना जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को कारवाई का निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि सभी शातिर ठग बिजली अधिकारी बनकर बिल जमा नहीं करने पर लाईन काटने का मैसेज उपभोक्ता को भेजता था। इसमें कुछ फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करके सोलह अंक का एटीएम क्रमांक, सीवीवी क्रमांक, एवं ओटीपी क्रमांक प्राप्त कर विभिन्न ई वॉलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में राशि ट्रांसफर कर लेता है।
इसमें सुरुज मंडल पूर्व में 20 मई को जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड क्रमांक 33/24 धारा 413/414/ 419/ 420/467/468/471/120 (बी) भादवि एवं आईटी एक्ट 66 (बी) (सी) (डी) में आरोपित है।
आरोपी लालू यादव पूर्व में 25 नवंबर 2021 को जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड क्रमांक-70/21 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भादवि एवं आईटी एक्ट 66 (बी) (सी) (डी), बीते 29 मार्च को जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड क्रमांक 22/24 धारा 414/419/420/ 467/468/471/120 (बी) भादवि एवं आईटी एक्ट 66 (वी) (सी) (डी) में आरोपित है।
73 total views, 2 views today