बोकारो शहरवासियों के लिए बीएसएल द्वारा जलापूर्ति का खास इंतजाम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट- बोकारो नहर में पानी की आपूर्ति एक दिसंबर की शाम से मरम्मति को लेकर बंद कर दी गई। पुनः इसे 6 दिसंबर से चालू किया जा सकेगा।
इस संबंध में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभीयंता रंजीत कुजूर ने बताया कि नहर की मरम्मत के लिए लगभग 4.70 करोड़ रूपया का खर्च होगा। मरम्मत कार्य कुल 105 पॉइंट पर किया जाएगा, जिसमें 105 संवेदकों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तेनु-बोकारो नहर की कुल लंबाई 34 किलोमीटर है। नहर की मरम्मति के लिए सेल बोकारो की सहमति प्राप्त हो चुकी है। बताया कि नहर मरम्मति के लिए तेनुघाट बांध प्रमंडल और सेल बोकारो के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण भी किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि नहर मरम्मती कार्य बेहद जरूरी हो गया था, क्योंकि इसके अभाव में तेनुघाट नहर का तटबंध टूटने का खतरा बना रहता। बताया कि नहर के माध्यम से तेनुघाट डैम प्रमंडल बीएसएल को डेढ़ सौ से दो सौ क्यूसेक पानी लगातार सप्लाई करता है। नहर में पानी की आपूर्ति बंद होने से बोकारो और चास क्षेत्र पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) ने अपने कुलिंग पॉन्ड में पर्याप्त पानी का भंडारण कर रखा है।
हालांकि नहर से सटे ग्रामीण इलाकों में इसका प्रभाव दिख सकता है। इन क्षेत्रों के ग्रामीण रहिवासी नहर के पानी पर निर्भर हैं। साथ हीं कई जलापूर्ति योजनाए इसी नहर से संचालित होती है। ग्रामीण अंचलों में पानी की कमी से कई योजनाओं पर असर पड़ने की संभावना है। ज्ञात हो कि, तेनु-बोकारो नहर काफी पुरानी हो चुकी है। इसकी नियमित रख रखाव की आवश्यकता है।
हर साल या दो साल में लाखों करोड़ों रुपया मरम्मत पर खर्च किए जाते हैं। नहर से पानी बोकारो स्टील प्लांट बीएसएल तक पहुंचता है, जहां इसे प्लांट और टाउनशिप के विभिन्न हिस्सों में वितरित किया जाता है। उक्त नहर बोकारो टाउनशिप की लगभग 5 लाख की आबादी के लिए जीवन रेखा है। मरम्मति के दौरान पानी की कमी ना हो, इसके लिए बीएसएल द्वारा अपने कूलिंग पौण्ड में 217.94 मीटर पानी का भंडारण किया गया है।
बताया जाता है कि मरम्मत कार्य के दौरान पानी का स्तर 217. 06 मीटर तक जा सकता है, जो सुरक्षित सीमा में है। मरम्मत कार्य को 5 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक नहर से जलापूर्ति बंद रहेगी, लेकिन टाउनशिप और प्लांट की सामान्य आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।
42 total views, 2 views today