अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में एक दिसंबर को मेला यात्रियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। मेला में पहुंचने वाला हर मार्ग भीड़ से खचाखच भरा था। पैदल यात्रियों को भी आने -जाने में कठिनाई हो रही थी।
जानकारी के अनुसार मेला में लगे झूला, नौटंकी, डिजनीलैंड, खेल -तमाशे सभी जगह अप्रत्यासित भीड़ देखी गई। मेला में जमकर खरीद-बिक्री भी हो रही थी।
मेला के प्रदर्शनी एरिया के ग्रामश्री मंडप, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रदर्शनी, सहकारिता मंडप, बिहार पुलिस का अपराध अनुसंधान प्रदर्शनी, रेल ग्राम, वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग की प्रदर्शनी, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आदि की प्रदर्शनियों में भी अप्रत्याशित भीड़ अवलोकन करती देखी गई। पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल भी मेला दर्शकों से भरा था। यहां दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।
इस अवसर पर संध्याकालीन बेला में थियेटरों में भी भीड़ रही, जिसके कारण थियेटर संचालकों ने रविवार के कारण एक दिसंबर को फ्री पास पर प्रतिबंध लगा दिया। मेले का कुत्ता बाजार में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने वालों की भीड़ देखी गई। देशी – विदेशी कुत्तों के संग फोटो लेने की होड़ मची हुई थी। नन्हें बच्चों की टोली भी अपने अभिभावकों के साथ मेले की सैर कर रहे थे। इस बीच विभिन्न नस्ल के कुत्तों की खरीद – बिक्री भी चल रही थी।
घोड़ा बाजार – गाय बाजार रोड में सड़क किनारे पशुओं के श्रृंगार की वस्तुओं की खरीद – बिक्री जारी थी। यहीं चिड़ियां बाजार चौक पर पीएनबी के पूरब सड़क किनारे एक दर्जन से अधिक जलेबी की दुकानों पर भीड़ लगी थी। जहां मेला दर्शक स्वादिष्ट जलेबी का स्वाद ले रहे थे।रंग – बिरंगे, छोटे – बड़े, मंझौले और बड़े देशी- विदेशी झूलों की इस वर्ष मेला में बहार है। कहीं मिट्टी की सीटी – घिड़नी बिक रही है, तो कहीं मिट्टी का कुल्हड़ – चुक्कड़।
आइए अब मेला के उस व्यवसायिक एरिया की बात करें, जहां देश के विभिन्न प्रांतों से विभिन्न प्रकार के कंबल, रजाई, तोशक, तकिया और सभी प्रकार के गर्म कपड़े बिक रहे हैं। दिल्ली, लुधियाना, पानीपत, यूपी, हरिद्वार के गर्म कपड़े मेला में बिक रहे हैं। दरी – सफेदा की भी बिक्री जोरो पर हो रही है।
71 total views, 2 views today