एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के सेवानिवृत्ति आठ कर्मचारियों और अधिकारियों को 30 नवंबर को महाप्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
इस मौके पर सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को मुख्य अतिथि क्षेत्र के जीएम रंजय सिन्हा एवं एसीसी सदस्यों ने माला पहनाकर एवं उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जीएम सिन्हा ने कहा कि नौकरी ज्वाइन करने के समय ही सेवानिवृत्ति की तिथि तय हो जाती है। आप सभी ने अपना कार्यकाल बेदाग पूरा किया है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को कोयला उत्पादन में ईमानदारी से काम करना चाहिए, ताकि आपका भविष्य के साथ-साथ कंपनी का भविष्य भी उज्जवल हो।
एसीसी सदस्यों ने भी रिटायर्ड कर्मियों के शेष जीवन सुखमय ब्यतीत करने की कामना की। संचालन एरिया कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया। विदाई सह सम्मान समारोह में एसीसी सदस्य आर उनेश, जवाहरलाल यादव, विनय कुमार सिंह, अविनाश सिंह, कैलाश ठाकुर, गोवर्धन रविदास, महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, राजू भूखीया, भीम महतो, विकास सिंह, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।
वहीं सेवानिवृत कर्मियों में तारमी ओसी के मैनेजर (माइनिंग) चिन्मय मिश्रा, एएडीओसीएम अमलो के जोहीन बाउरी, एसडीओसीएम कल्याणी के शशि भूषण सिंह, सुल्तान अंसारी, रैंक गौर, तारमी ओसीपी के मोहन बीपी, ढोरी खास के कमल बाउरी व् सुरेश तुरी उपस्थित थे।
64 total views, 2 views today