एनएसएस द्वारा चलाया गया एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य देखभाल अभियान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के बी कॉलेज बेरमो द्वारा 30 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा में एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य देखभाल अभियान चलाया गया। कार्यक्रम बोड़िया दक्षिणी पंचायत के कथारा मोड़ बाजार टांड़ में आयोजित किया गया।यहां रहिवासियों को एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सावधानियों से अवगत कराया गया।

जानकारी के अनुसार विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर 30 नवंबर को एनएसएस के स्वयं सेवकों ने केबी कॉलेज बेरमो के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के निर्देश पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार की अगुवाई में गोद लिए बोड़िया दक्षिणी पंचायत में एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य देखभाल अभियान चलाकर रहिवासियों को सचेत किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर ने इस अवसर पर कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है।

उन्होंने स्वस्थ शरीर, स्वस्थ जीवन जैसे नारों के जरिए आमजनों को एड्स जैसे गंभीर रोग के प्रति जागरूक किया। कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता फैला कर समाज में इसे फैलने से रोका जा सकता है। कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है, जो एचआईवी संक्रमण के बाद होती है। संक्रमण के बाद व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है।

इनका संक्रमण सुई, सिरिंज, अन्य नशीली दवाओं के इंजेक्शन उपकरणों के इस्तेमाल से, पार्टनर के यौन संक्रमित होने से, असुरक्षित यौन संबंध से तथा यौन संचारित रोग आदि के कारण होती है। एचआईवी व्यक्ति के प्रतिरक्षा तंत्र की कोशिकाओं को संक्रमित कर नष्ट कर देता है, जिससे अन्य बीमारियों से शरीर लड़ नहीं पाता है।

इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से एड्स मुक्त रहने व बचाव का संकेत दिया। एड्स जागरूकता व स्वास्थ्य देखभाल अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया धनश्याम प्रसाद, स्वयं सेवकों में जागृति कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, मो. दिलबर, तनीषा प्रवीण, युवांशी कुमारी, आंचल कुमारी, पीयूष कुमार मंडल, रिचा प्रजापति आदि शामिल थे।

 34 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *