एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के जर्जर मोतीपुर बाईपास सड़क, दरगाह रोड, बहेलिया टोला रोड, योगियामठ रोड समेत नगर व् प्रखंड के अन्य सभी जर्जर सड़क निर्माण करने, सड़क किनारे नाले का निर्माण करने एवं संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में पेय जलापूर्ति करने की मांग को लेकर भाकपा माले एवं खेग्रामस के बैनर तले आगामी 7 दिसंबर को रामदयाल चौक पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
इस आशय से संबंधित लिखित आवेदन ताजपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि को सौंपकर तत्काल उक्त मांगों पर कारवाई करने की मांग की गई है। उक्त बातें भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 30 नवंबर को देते हुए कहा कि बाजार को जाम से बचाने को मोतीपुर बाईपास से सभी बड़े वाहनों को निकाला जाता है। यह अतिमहत्वपूर्ण सड़क है, बाबजूद इसके यह सड़क काफी जर्जर हालत में है।
उन्होंने बताया कि सड़क के बीचोंबीच गड्ढे बने हुए हैं। सड़क में बड़े-बड़े दरार पड़ गये हैं। इस कारण सड़क से वाहनों का गुजरना मुश्किल भरा कार्य है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई अधिकारियों से, प्रशासनिक बैठक में इस सड़क का निर्माण का मांग उठाया गया, लेकिन विभाग अबतक उदासीन है।
खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आगामी 7 दिसंबर से धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी, जो निर्माण कार्य शुरू होने तक अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने ताजपुर वासियों से धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गयी है।
32 total views, 2 views today