प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव पोंडा में एक गरीब महिला के निधन पर उसके श्राद्ध कर्म के लिए 30 नवंबर को क्षेत्र के समाजसेवी द्वारा सहयोग किया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार के समाजसेवी दीपन कुमार महतो द्वारा मृतक महिला के घर पहुंचकर उनके स्वजनों को खाद्य सामग्री जिसमे आटा-चावल सहित नकद राशि देते हुए मदद की गई। इस अवसर पर समाजसेवी महतो ने बताया कि पिछले दिनों गांव की अत्यंत गरीब परिवार छूटू मांझी की 65 वर्षीय मां का निधन हो गया था। परिवार वालों से जब इसकी जानकारी मिली तो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों की उनके द्वारा मदद की गई।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की मदद करना बड़ा पुण्य का काम है। मौके पर समाजसेवी दीपन महतो के अलावा असीत कुमार हांसदा, गोविंद हांसदा, गोपीचांद हांसदा, रामजीत मांझी, रासमूनी देवी, फुल कुमारी देवी, सारो देवी, गोपी मांझी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
30 total views, 2 views today