एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 22 कामगारों के सेवानिवृत होने पर 30 नवंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप ने किया।
ऑफिसर क्लब सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कामगारों के श्रम के बदौलत ही कंपनी आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सेवानिवृतों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी जीवन भर की कमाई को सही जगह उपयोग करें, ताकि आने वाले समय में किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो और भविष्य में परिवार और समाज के साथ खुशी से जीवन व्यतीत करें।
श्रमिक नेताओं ने कहा कि स्वयं से अर्जित जीवन की अमूल्य कमाई को जो कंपनी द्वारा दिया जाएगा उसे संजोकर अवश्य रखें। यही भविष्य में काम आएगा। श्रमिक प्रतिनिधियों में बालेश्वर गोप, शमशुल हक़, पीके जयसवाल, सचिन कुमार, कामोद प्रसाद, राजू स्वामी, निजाम अंसारी, बिजय सिंह आदि ने कामगारों के सेवानिवृत्ति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं, क्षेत्रीय कार्यालय के कुल 22 सेवानिवृत्त कर्मियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मेडिकल सर्टिफिकेट, डिनर सेट, ट्रॉली बैग तथा धर्म ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त ककमगारो को महाप्रबंधक संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।
सेवानिवृत्ति कर्मियों में खान प्रबंधक बाल गोबिंद नायक, कुलवंत सिंह, सोनी देवी, रामेश्वर प्रजापति, बाबूलाल मांझी, मो. हसीमुद्दीन, मोहन महतो, संतोष बाउरी, मीकू देवी, श्रीहरि, नेपाल मोदी, नंदलाल, सोहराय मुंडा, सुरेंद्र माली, उत्पल चटर्जी, सुरेश करमाली, पीहू सोहर, अजय कुमार सिन्हा, बाबूलाल, ओम प्रकाश उपाध्याय, संतोष कुमार हजाम आदि शामिल है।
56 total views, 2 views today