एस. पी. सक्सेना/बोकारो। के बी कॉलेज बेरमो के एनएसएस स्वयं सेवकों ने क्षेत्र के अस्पताल और पुनर्वास केंद्रों पर 29 नवंबर को परामर्श सेवा अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई केबी कॉलेज बेरमो ने बोकारो जिला के हद में गोमिया स्थित सरकारी अस्पताल पुनर्वास केंद्र एवं फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोमिया में कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के निर्देश पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में परामर्श सेवा अभियान चलाया।
इस संबंध में एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर ने बताया कि सरकारी अस्पतालो और पुनर्वास केंद्रों पर परामर्श की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि रोगियों और पुनर्वास केंद्रों में रिकवरी प्रक्रिया में काउंसलिंग की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। काउंसलिंग द्वारा मरीजों को अंतर्निहित मुद्दों को समझने में मदद मिलती है। उनमें उपचार के लिए सही वातावरण का निर्माण हो पाता है। आत्म सम्मान, आत्म विश्वास को बढ़ावा मिलता है, परिवार परामर्श में भी सहायता मिलती है।
यहां उपस्थित स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण तथा निबंध के माध्यम से परामर्श के महत्व का संदेश देने का कार्य किया। स्वयं सेवकों ने परामर्श कर रोगियों के साथ बेहतर संबंध बनाया। रोगी को ठीक होने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ हीं स्वयंसेवक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए रोगी के परिवारों से भी मिले और मानसिक भावनात्मक रूप से सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़े।
परामर्श सेवा अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, अरुण सिंह समेत स्वयं सेवकों में जागृति कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, युवांशी कुमारी, मो. दिलबर, तनीषा प्रवीण, राजेन्द्र कुमार, चंद्रदेव दास, नारायण प्रजापति, रजनी कुमारी, वीणा प्रसाद आदि सक्रिय रहे।
15 total views, 15 views today