राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल पुलिस ने नौकरी के नाम पर रुपया ठगी करने के आरोपी दीपक पांडेय को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी पांडेय को झारखंड की राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे 29 नवंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट उपकारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक पांडेय रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र स्थित बयासी गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर रहिवासी अनूप कुमार राम प्रायोजिक नमक कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपया की ठगी करने से संबंधित मामला थाना में वर्ष 2023 में दर्ज करवाया था।
जिसके आधार पर आरोपी को नारकोपी थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया और तेनुघाट जेल न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। इस अभियान में बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
35 total views, 35 views today