प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने 28 नवंबर को सारण जिला के हद में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। उनके साथ सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवं सभी संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मालुम हो कि, कुंदन कुमार बिहार भवन नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त भी हैं। तमाम अधिकारियों द्वारा सोनपुर, दरियापुर, छपरा सदर एवं अमनौर अंचल अंतर्गत चयनित एवं प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों को अतिरिक्त भूमि चयनित करने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सारण, अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों तथा क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ सारण जिला अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया गया।
148 total views, 2 views today