नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार, झारखंड जोनल निदेशक ने दिलायी नशा मुक्ति शपथ
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। भारत सरकार गृह मंत्रालय के अधीन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बिहार तथा झारखंड जोनल निदेशक सह भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अभिषेक आनंद ने 28 नवंबर को सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच से राज्य के कोने -कोने से जुटे दर्शकों और अभिभावकों को नशे से दूर रहने का गूढ़ मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि नशे से न सिर्फ सेहत खराब होती है, बल्कि इससे विविध प्रकार के अपराध भी पनपते है। उन्होंने मेला दर्शकों को नशा नहीं करने की सार्वजनिक रुप से शपथ दिलायी और अपने-अपने गांव जाकर नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्षेत्रीय निदेशक ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मानव शरीर पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि नशीली दवाओं का सेवन करने से संक्रमण रोग का खतरा बना रहता है। साथ ही इसका स्वास्थ्य पर भी खराब प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग में तेजी से नशे की लत लग रही है। खासकर युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में है। जिसके कारण उनकी उपस्थिति अन्य छात्र छात्राओं के मुकाबले विद्यालय एवं महाविद्यालयों में कम होती जा रही है।
उन्होंने नशा के दुष्परिणाम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जो व्यक्ति नशा का सेवन करते हैं, उनकी आय में कमी होने के साथ-साथ खराब स्वास्थ होने से मृत्यु भी संभव है। नशा के आदि युवक चोरी, बलात्कार, हत्या आदि जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। वही भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और नार्को आतंकवाद जैसी घटनाओं में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने नशा का शिकार हुए युवा वर्ग के माता-पिता, उनके शिक्षकों के अलावे विद्यार्थियों को भी नशा से बचने के उपाय एवं सलाह दिए।
कार्यक्रम में अंत में उन्होंने पंडाल में मौजूद सभी रहिवासियों तथा मेला दर्शकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मौके पर सोनपुर के एसडीपीओ नवल किशोर, शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
18 total views, 18 views today