बैल बाजार और हाथी बाजार में पसरा सन्नाटा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में बकरियों का बाजार गुलजार है। इस मेले में 790 बकरियों की उपस्थिति आंकी गई है। इन बकरियों में तोतापारी एवं जमुनापारी प्रमुख रुप से शामिल है। घोड़ा बाजार में बीते 27 नवम्बर तक 182 घोड़े की उपस्थिति देखी गई। पिछले दो दिनों के भीतर 1711 घोड़े बिक्री भी हुए है। घोड़े का अधिकतम बिक्री मूल्य 275000 एवं न्यूनतम 25 हजार रहा।
पशुपालन विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी गाय बाजार में 27 गायों की उपस्थिति है, जिसमें 8 फ्रीजियन, 14 जर्सी एवं 5 देशी एवं अन्य शामिल हैं। बैलों की संख्या आठ है। बकरी बाजारों में अभी भी इस अवधि तक 790 बकरियों की दुनिया आबाद है। उनकी खरीद- बिक्री हो रही है। बकरी का अधिकतम मूल्य 26000 एवं न्यूनतम 4500 रही।
मेला के चिड़िया बाजार रोड मे स्थित कुत्ता बाजार में 209 कुत्तों की उपस्थिति दर्ज की गई है। दो दिनों के भीतर 98 कुत्तों की बिक्री हुई है। कुत्ता बिक्री का अधिकतम मूल्य 6200 एवं न्यूनतम 2800 रही। इसी तरह बीते 26 नवंबर के बिक्री मूल्यों पर नजर डालें तो घोड़ा का अधिकतम मूल्य 3 लाख रुपए, बैल का 26 हजार, बकरी का 20 हजार एवं कुत्ता का 7500 रुपए रहा। शेष पशु बाजारों में सन्नाटा पसर चुका है। हाथी और ऊंट तो पहले ही मेले से स्थाई रुप से रुखसत हो चुके हैं। उधर मही नदी किनारे लोअर बैलहट्टा में श्मशान सा सन्नाटा पसर चुका है।
38 total views, 38 views today