प्रतियोगिता में शमिल हुए सारण जिला के विभिन्न विद्यालयों के 20 प्रतिभागी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला परिसर स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में 28 नवंबर को जिला प्रशासन के निर्देश एवं शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बताया जाता है कि छात्रों को सोनपुर मेला का समेकित दृश्य निर्माण पेंटिंग प्रतियोगिता विषय रखा गया था। जिसका उद्घाटन भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी सह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार एवं झारखंड के जोनल डायरेक्ट अभिषेक आनंद, सोनपुर के एसडीपीओ नवल किशोर, शिक्षा विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ अजय कुमार, शिक्षा विभाग के कर्मी संजय कुमार, शिक्षक मानवेंद्र कुमार सिंह, देवानंद ठाकुर, हरिशंकर वर्मा, गोविंद वल्लभ, मनोज कुमार सुमन, अजय कुमार, राकेश कुमार, सुरजीत सिंह, सुजीत कुमार, शिक्षिका सुचित्रा कुमारी, मीना सिंह, राखी कुमारी, रीना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता में सारण जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 20 प्रतिभागी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग की ओर से पेंटिंग में उपयोग किए जाने वाली सामग्री मुहैया कराई गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का समेकित दृश्य बनाने का विषय दिया गया था। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमनौर के ललित कला शिक्षक सुधीर कुमार, संवेदना प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय दाउदपुर के ललित कला शिक्षक सौरभ कुमार एवं राजेंद्र विद्या मंदिर मेकर के ललित कला शिक्षक मिथलेश कुमार शर्मा शामिल थे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल सदस्यों के निर्णय के आधार पर केवीआरडब्लूपी बेला दरियापुर की छात्रा गीतांजलि प्रतिभा प्रथम, संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाउदपुर की छात्रा प्रियांशी कुमारी द्वितीय एवं राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा की छात्रा ऋषिका गुप्ता तृतीय स्थान पर विजेता घोषित की गई। सभी विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को मशरक की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, शिक्षा विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ अजय कुमार के अलावे कार्यक्रम में मौजूद संगीत शिक्षिकाओं ने मोमेंटो एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।
26 total views, 26 views today