ईमानदार ऑटो चालक ने पुलिस के हवाले किया लैपटॉप

मुश्ताक खान/ मुंबई। गुरूवार को ऑटो चालक (Auto driver) बालेश्वर गुप्ता ने एक यात्री का छुटा हुआ लैपटॉप (Laptop) नेहरूनगर पुलिस (Nehru Nagar Police) के हवाले कर अपनी ईमानदारी का सबूत दिया है। घटना सोमवार दोपहर की है, भारी बारिश के दौरान चालक गुप्ता तिलक नगर रेलवे स्टेशन (Tilak nagar Railway station) से एक यात्री को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex) (बीकेसी) में छोड़ा। फिर वहीं से दूसरे यात्री को लेकर सायन चला गया। इस तरह पूरा दिन गुप्ता यात्रियों को ढ़ोता रहा। शाम को ऑटो रिक्शा बंद करने के दौरान उसकी नजर सीट के पीछे रखे बैग पर पड़ी तो वह चौंक गया। उक्त बैग में एक लैपटॉप था।

ऑटो चालक बालेश्वर मोहन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार से लगातार तीन दिनों तक दो-दो घंटे बीकेसी के उस चौराहे पर अंजान यात्री का इंतजार करता था, जहां उन्हें मैंने छोड़ा था। तीन दिनों के इंतजार में गुप्ता को अंजान यात्री नहीं मिलने के बाद आखिरकार उसने लेनोवो हाईटेक लैपटॉप नेहरूर पुलिस के हवाले कर दिया। नेहरूनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक गणेश पाटील ने उक्त बैग की तलाशी ली।

पाटील ने क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर बैग और लैपटॉप अपने कब्जे में कर लिया। आटो चालक बालेश्वर गुप्ता की दरियादिली और ईमानदारी को देखते हुए नेहरूनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विलास शिंदे ने उसे शाबाशी दी। चेंबूर के बिरसा मुंडा सेवा संघ से जुड़े गुप्ता झारखंड के रहने वाले हैं। बालेश्वर गुप्ता ने बताया कि अंजान यात्री को ढूंढ़ने में बिरसा मुंडा सेवा संघ के कई सदस्यों ने सहयोग किया। इनमें संघ के ब्रह्मदेव प्रजापति, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कामदेव प्रजापति, मनोज कुमार गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता और हुलास साव आदि शामिल हैं।

 544 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *