जनवरी तक शहरी क्षेत्र फेज टू पेयजलापूर्ति योजना शुरू करें एजेंसी-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त ने नगर निगम चास का समीक्षा बैठक किया। बैठक में अपर नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता सड़क विभाग, सहायक अभियंताओं, जुडको के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजलापूर्ति योजनाओं की प्रगति कार्य के क्रम में फेज वन एवं फेज टू की प्रगति के संबंध में कार्यरत एजेंसियों (जुडको) एवं अपर नगर आयुक्त (एएमसी) से जानकारी प्राप्त की।

बैठक में फेज वन के तहत 5,545 घरों में पेयजलापूर्ति शुरू है, जबकि फेज टू के तहत लगभग 11,500 हाउस होल्ड को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ा जोना है, जिसका कार्य प्रगति पर है। इस कार्य को अप्रैल 2021 में पूर्ण होना था, लेकिन कोरोना काल के कारण इसके पूरा होने का कार्य को विस्तार कर दिसंबर 2024 किया गया है।

उपायुक्त ने संबंधित एजेंसी को माह दिसंबर से जनवरी 2025 तक हर हाल में पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने का संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया। इसके कार्य की प्रगति का उन्होंने दैनिक मानीटरिंग करने का एएमसी चास को जरूरी निर्देश दिया।

वहीं, पेयजलापूर्ति सेवा के लिए फेज वन के हाउस होल्ड के घरों में वाटर मीटर अधिष्ठापन की प्रगति की उपायुक्त ने जानकारी ली। जिस पर एएमसी चास द्वारा लगभग 2,200 हाउस होल्ड द्वारा ही अब तक मीटर कनेक्शन लिए जाने की बात कहीं गई। उन्होंने अवैध पानी कनेक्शन पर कार्रवाई करने एवं वाटर मीटर अधिष्ठापन को लेकर विशेष शिविर/अभियान चलाने की बात कही।

शहरवासी वाटर मीटर का कराएं अधिष्ठापन

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने शहरवासियों से पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर मीटर अधिष्ठापन कराने को कहा। कहा कि नगर निगम द्वारा वाटर मीटर निःशुल्क दिया जा रहा है। इसके लिए शहरवासियों को गृह स्वामी का आधार कार्ड, होल्डिंग टैक्स की रसीद साथ ले जाना होगा। कहा कि अगर, किन्हीं के पास होल्डिंग नंबर नहीं है, तो वह भी नगर निगम कार्यालय में अवेदन देकर होल्डिंग नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शहरवासियों से इस कार्य में दिलचस्पी लेने की अपील की। वहीं, अवैध पानी कनेक्शन को काटने/कार्रवाई को लेकर भी टीम गठित करने को निगम प्रशासन को निर्देश दिया।

उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में निगम क्षेत्र में प्राकृतिक जल श्रोतों को चिन्हित करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त चास को दिया। कहा कि सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट द्वारा समय- समय पर इसकी प्रगति का स्टेटस प्रतिवेदन मांगा जाता है। उन्होंने कहा कि चास निगम क्षेत्र में 18 प्राकृतिक जल श्रोत (तालाब/झील आदि) हैं। एएमसी चास ने बताया कि गठित टीम ने अब तक 11 प्राकृतिक जल श्रोतों की जांच की है, जिसमें 9 प्राकृतिक जल श्रोत सामान्य स्थिति में है।

जबकि 2 वार्ड संख्या 18 स्थित महतो बांध तालाब एवं वार्ड संख्या 6 स्थित सोलागडीह तालाब पर अतिक्रमण है। इस दिशा में अभियान चलाकर अतिक्रमण जमींदोज करने का निर्देश दिया। वहीं, शेष प्राकृतिक जल श्रोतों की भी जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सड़कों/नालियों आदि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर 2 शिफ्टों में धावा दल (फ्लाइंग स्कावाड टीम) गठित करें। जो क्षेत्र का भ्रमण कर नालियों/सड़कों पर अतिक्रमण करने के साथ ही, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई करें। साथ हीं सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा नहीं किया जाय।

उन्होंने एएमएसी को निगम क्षेत्र में लगाएं गए होर्डिंग की गिनती कराने, अवैध होर्डिंग को हटाने, महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग के लिए अतिरिक्त दर निर्धारित करने एवं निगम को अपने आंतरिक श्रोतों को विकसित कर राजस्व बढ़ोतरी को लेकर निर्देश दिया। वहीं, निगम क्षेत्र में सीटी बस सेवा शुरू करने, निगम क्षेत्र में बड़ी वाहनों के प्रवेश को लेकर चिन्हित स्थानों पर टोल टैक्स लगाने, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि चिन्हित करने, खराब स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरम्मति कराने, संबंधित एजेंसी के लापरवाही के विरूद्ध कार्रवाई आदि को लेकर जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में अपर नगर आयुक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता सड़क विभाग, सहायक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, जुडको के प्रतिनिधि, यूटीएस आदि उपस्थित थे।

 35 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *