एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त की उपस्थिति में 27 नवंबर को जिला प्रशासन तथा सीसीएल ढोरी क्षेत्र के बीच 111 करोड़ के एमओयू किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला प्रशासन की ओर से जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सीएसआर एवं महाप्रबंधक ढ़ोरी क्षेत्र रंजय सिन्हा के बीच एमओयू किया गया।
बताया जाता है कि क्षतिपूर्ति निवारण योजना (डैमेज रेमेडीशन प्लान) प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना (नेचुरल एंड कम्युनिटी रिसोर्स ऑग्मेंटेशन प्लान) के अंतर्गत उपलब्ध राशि कुल 111 करोड़ रुपये का मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया। इस राशि का इस्तेमाल विभिन्न सामुदायिक कल्याणकारी योजनाओं में किया जाएगा।
मौके पर सीसीएल की ओर से ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी, एसडीओसीएम (कल्याणी) शैलेश प्रसाद एवं नोडल पदाधिकारी (वन एवं पर्यावरण) एसडीओसीएम अच्युतानंद कुमार आदि उपस्थित थे। बताया जाता है कि उपर्युक्त एमओयू सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सलेक्टेड ढ़ोरी ओपन कास्ट परियोजना से संबंधित है।
31 total views, 31 views today