जुलूस निकालकर राकोमयू ने एएडीओसीएम प्रबंधन को सौंपा 9 सूत्री मांग पत्र

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) द्वारा एएडीओसीएम (अमलो) प्रबंधन के खिलाफ 27 नवंबर को जुलूस निकाला। मजदूर समस्याओं से संबंधित 9 सूत्री मांग पत्र को लेकर शाखा सचिव गणेश मल्लाह के नेतृत्व में एएडीओसीएम परियोजना के 12 नंबर से लेकर पीओ ऑफिस तक सैकड़ो की संख्या में कामगार जूलूस में शामिल होकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में कार्मिक प्रबंधक सीताराम उड़के को मांग पत्र सौंपा गया।

धरना को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र सिंह और क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि प्रबंधन का ध्यान सिर्फ उत्पादन बढ़ाने पर है। मजदूर समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रबंधन लापरवाह है। उन्होंने कहा कि मजदूर कॉलोनी में पेयजल, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। मजदूर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करे।

शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह और सचिव गणेश मल्लाह अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन का तानाशाही रवैया बढ़ेगा तो उसका एक ही रास्ता है उग्र आंदोलन। कहा कि अधिकारी मजदूरों को लड़ा रहे हैं। संडे ड्यूटी के बंटवारे में भी प्रबंधन भेदभाव करता है। उत्खनन में भारी मशीनों के कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है। उनकी मुख्य मांगो में संडे ड्यूटी में भेदभाव न हो, परियोजना का हॉल रोड चौड़ा हो और ग्रेडियन को ठीक किया जाये।

खदान मे महिला व पुरुष शौचालय मरम्मत कर चालू किया जाए। परियोजना में कैंटीन व खदान मे पानी की व्यवस्था हो। परियोजना की भारी मशीनों के रख रखाव पर ध्यान दिया जाये। रेस्ट शेल्टर विश्राम गृह, कांटा घरों के आसपास सफाई कराये जाये। वर्कशॉप और साइडिंग में पेयजल की व्यवस्था हो। कंपनी के नियम अनुसार कर्मचारियों को प्रमोशन, सिविल का फंड परियोजना स्तर पर दिया जाए सहित कई मांगे शामिल है।

मौके पर महफूज आलम, साधु बाउरी, जितेंद्र चैंपिया, प्रमोद कुमार सिंह, शशांक शेखर, श्याम नोनिया, शंभू नोनिया, सोहन नोनिया, अरविंद सिंह, मनोज पाणीग्रही, अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार, ददन सिंह, देवेंद्र सिंह, मणीभूषण, सिद्धार्थ कुमार, संतोष सिंह, अनिल कुमार, कुशकान सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, संतोष मिश्रा, विदेशी राम, धर्मेंद्र कुमार, एमडी नजीर, लेगरा मांझी, रामप्रवेश चौहान, बालेश्वर तुरी, विशंभर राम, अजय शर्मा अजय सिंह, ओम प्रकाश रावत आदि उपस्थित हुए।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बेरमो विधानसभा क्षेत्र से युवा प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के पुनः विधायक चुने जाने पर आरसीएमयू अमलो शाखा सचिव गणेश मल्लाह के नेतृत्व मे एएडीओसीएम मे मजदूरो के बीच मिठाई का वितरण किया गया।

 20 total views,  20 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *