कसमार के सपाहीटाॅड़ खेल मैदान में दो दिवसीय नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मंजूरा स्थित सपाहीटाॅड़ खेल मैदान में 26 नवंबर को स्व. भानु महतो मेमोरियल द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया।
उक्त क्रिकेट खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गोमियां के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के पुत्र शशिशेखर, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य अमरदीप महाराज व् आयोजन समिति के संयोजक शिशुपाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। बतौर मुख्य अतिथि शशिशेखर ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच राइजिंग स्टार क्लब दांतु बनाम फिटनेस क्लब दुलमी के बीच खेला गया। जिसमें दांतु क्लब के कप्तान राहुल नायक ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दांतु की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट खोकर 60 रन ही बना पायी। जवाबी टीम दुलमी क्लब के कप्तान सुरज सिंह की टीम निर्धारित 7.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह दुलमी की टीम ने दांतु की टीम को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
क्रिकेट टूर्नामेंट केसीसी मंजूरा कसमार की ओर से आयोजन किया गया। वहीं खेल लाइव टेलीकास्ट एमएमएम यूट्यूब बगोदर द्वारा दिखाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शशिशेखर ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। इसलिए हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव में उभरता हुआ खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस जरूरत है खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने की।विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि खेलकूद से युवाओं को मानसिक व शारीरिक स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलकूद का अहम स्थान है।
खेल को सफल बनाने में आयोजन समिति केसीसी के संयोजक शिशुपाल महतो, प्रीतम महतो, गोपाल महतो, चन्दन महतो, प्रीतम मिश्रा, अजित महतो, गौतम लहरी, सुरेन्द्र महतो, सोनू कुमार, धर्मेन्द्र घांसी, विजन महतो, सोनु महतो, दीपक महतो, ईश्वर महतो, उत्तम महतो आदि की अहम भूमिका रही है। मैच के एम्पायर की भूमिका गोपाल महतो, जितेन्द्र महतो व काॅमेनटेटर में गौतम लहरी तथा स्कोरर चन्दन महतो व अजित महतो ने निभाई।
115 total views, 3 views today