प्रमोशन के बाद मां ने पहनाये मुंबई पुलिस का कैप

मां के हांथों पुलिस कैप पहन रो पड़ा कोरोना योद्धा

मुश्ताक खान/मुंबई। क्राइम डिटेक्शन में महारत रखने वाले पुलिस उपनिरीक्षक गुलाम हुसेन शेख इन दिनों चेंबूर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं, कोरोना योद्धा के तौर पर अपनी पहचान बना चुके शेख ने अपने 35 वर्षो की नौकरी में चार दर्जन से अधिक एवार्ड हांसिल किये हैं। इन एवार्डों में विभाग स्तर और सामाजिक संगठनों द्वारा दिए गए सम्मानों का समावेश है।

ताजा वाक्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर प्रमोशन दिया गया था। इनमें गुलाम हुसेन शेख का भी नाम था। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) शेख के कार्यों को देखते हुए विभाग ने उन्हें प्रमोशन देकर पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) बना दिया। इस कड़ी में सबसे दिलचाप्स बात यह है कि प्रमोशन मिलने से उनकी माता जी बेहद खुश थीं, उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने बेटे गुलाम हुसेन शेख को अपने हांथों से पुलिस कैप पहनाये और स्टार भी लगाया।

गौरतलब है कि ममतामयी मां के हांथों पुलिस कैप और स्टार लगते देख गुलाम हुसेन शेख की आंखो से खुशी के आंसू छलक आए। बुजुर्ग माँ के हाथों ये सम्मान पाकर शेख की खुशी का ठिकाना ना रहा। शेख ने अपने 35 वर्षो की नौकरी में 50 से अधिक एवार्ड हांसिल किये हैं, लेकिन ऐसे पल इससे पहले कभी नहीं आया था।

उनके परिवार में माँ के अलावा पत्नी और दो बेटे हैं जो मौजूदा समय में इंजीनियरिंग के छात्र हैं। क्राइम डिटेक्शन में महारत रखने वाले गुलाम हुसेन शेख को साकाहारी पकवानों से लगाव है। करीब 55 वर्ष की उम्र में भी वो घंटों व्यायाम करते देखे गए हैं।

1989 में बतौर पुलिस कांस्टेबल महाराष्ट्र पुलिस में भर्ती हुए गुलाम हुसेन शेख के बेहतर क्राइम डिटेक्शन और ईमानदारी को देखते हुए विभाग ने उन्हें पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) के पद से नवाजा है। पुलिस कांस्टेबल से पुलिस उपनिरीक्षक बने 35 के सफर में शेख ने ढेरों उपलब्धियां हांसिल की है।

पुलिस भर्ती के बाद सबसे पहले उन्हें नायगाव पुलिस स्टेशन में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने घाटकोपर पुलिस स्टेशन, नेहरूनगर पुलिस स्टेशन, ग्रांट रोड पुलिस स्टेशन आदि में अपना जलवा दिखाया अब शेख चेंबूर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं।

Tegs: #Mother-wore-mumbai-police-cap-after-promotion

 77 total views,  77 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *