सब्जी बिक्री की आड़ में वाहन से हो रहा था अवैध शराब का धंधा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर जिला उत्पाद बल ने जिला के हद में चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलमच्चो टोल प्लाजा के समीप गश्ती के दौरान 25 नवंबर को वाहन जांच में एक वाहन से बड़े पैमाने पर स्पीरिट बरामद किया गया।
बताया जाता है कि सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में सुबह 3:30 बजे के आसपास एक नीले रंग के इंट्रा पिकअप क्रमांक JH09BH/2016 की तलाशी लेने पर उस पर सब्ज़ी के कैरेट के नीचे 41 नीले रंग के जरकीन में अवैध सुशव (स्पिरिट) बरामद किया गया। संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि जांच में उत्पाद टीम ने इंट्रा पीक-अप से 2050 लीटर स्पिरिट जब्त किया है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंद्रपुरा महेश दास आदि शामिल थे।
सभी प्राचार्य स्कूल बसों का फिटनेस एवं अन्य कागजात अविलंब दुरूस्त करें-डीटीओ
एक अन्य जानकारी के अनुसार बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने 25 नवंबर को कहा कि परिवहन विभाग, झारखण्ड रांची द्वारा स्कूल बसों का फिटनेस एवं अन्य सभी कागजात दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया है।
डिटीओ द्वारा कहा गया है कि उक्त निर्देश के आलोक में सभी प्राचार्य, निजी विद्यालयों से अनुरोध है कि वे अपने विद्यालय अधीन संचालित सभी वाहनों (स्कूल बसों) का फिटनेस एवं अन्य सभी कागजात यथाशीघ्र दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा जाँच के क्रम में त्रुटि पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम 1988 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए दण्ड अधिरोपित किया जायेगा।
23 total views, 23 views today