एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिमाचल प्रदेश में पीरडी में आयोजित दस दिवसीय नेशनल एडवेंचर कैंप में शामिल होने के लिए बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो एनएसएस के दो स्वयं सेवक 25 नवंबर को रवाना हो गये। के. बी. कॉलेज बेरमो के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने दोनो स्वयं सेवको को नेशनल एडवेंचर कैंप के लिए रवाना किया।
विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंतर्गत संचालित के. बी. कॉलेज बेरमो के दो स्वयं सेवक तस्लीम अख्तर एवं तनीषा कुमारी हिमाचल प्रदेश के पीरडी में आगामी 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर में भाग ले रहे हैं। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा और खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रिवर राफ्टिंग सेंटर के माध्यम से लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार साहसिक शिविर में स्वयं सेवकों को रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, क्लाइंबिंग, हाइकिंग के उन्नत तकनीकों के साथ साथ कुछ बुनियादी अभ्यास कराया जाएगा। स्वयं सेवकों को कठिन पर्वतारोहण क्षेत्रों में विशेषज्ञों व पेशेवरों की देखरेख में सुरक्षा, बचाव कार्यों आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि नेशनल एडवेंचर कैंप भारत सरकार की एक पहल हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति प्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से एनएसएस स्वयं सेवकों के बीच साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि उक्त शिविर का उद्देश्य स्वयं सेवकों मे नेतृत्व गुणों, बिरादरी, टीम भावना व जोखिम लेने की क्षमताओं को बढ़ाना है। कहा कि स्वयं सेवक शिविर में टीम भावना सीखते हैं।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि दोनों स्वयं सेवक एडवेंचर कैंप के माध्यम से विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना पटना बिहार स्थित क्षेत्रीय निदेशालय के माध्यम से किया गया है। इस एडवेंचर कैंप में झारखंड के विभिन्न विश्विद्यालयों के दस स्वयं सेवक छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।
कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर इंचार्ज, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंदू, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने दोनों स्वयं सेवकों को इसके लिए शुभकामनाएं दी है।
41 total views, 41 views today