कुमार जयमंगल को उप मुख्यमंत्री बनाये सरकार-डॉ उषा सिंह

विकास की रफ्तार में अब और तेजी आएगी-कुमार जयमंगल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड में संपन्न विधानसभा चुनाव में बेरमो से इंडी समर्थित कांग्रेस के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत का श्रेय बेरमो की जनता को देते हुए कहा कि यह जीत राजेंद्र बाबू के आशीर्वाद और उनके द्वारा क्षेत्र में किए गये विकास कार्यों का परिणाम है।

विधायक ने कहा कि भाजपा और जेएलकेएम ने जिस तरह से जनता को गुमराह करने का प्रयास किया था, उसका जवाब जनता ने दे दिया है। मेरा वोट बैंक कम नहीं हुआ है। मैंने तो विकास के नाम लड़ाई लड़ी है और जीत हुई। विधायक सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार में अब और तेजी आएगी। कहा कि उनकी जीत से इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ उषा सिंह, जीएसटी मनोज कुमार सिंह व् समाजसेवी भोला दिगार आदि ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं ने कांग्रेस एवं महागठबंधन के प्रति विश्वास जताते हुए एक स्वच्छ, ईमानदार एवं अनुभवी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भारी अंतर से जीताने का कार्य किया।

समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ उषा सिंह ने विधायक कुमार जयमंगल सिंह को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग की है। समाजसेवी पुष्कर शर्मा, भोला दिगार और मनोज सिंह ने कहा कि कुमार जयमंगल सिंह की जीत से बेरमो में सामाजिक समरसता बनी रही। कहा कि सिंह ने 1300 करोड़ रूपये से विकास कर जनता को समर्पित किया।

बधाई देने वालो में सीसीएल के दर्जनों अधिकारी, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल, ललन सिंह, तरुण सिंह, शक्ति सिंह, राजू सिंह, भोला सिंह, सुरेन्द्र खेमका, मीनू अग्रवाल व मुन्ना सिंह, डॉ शंकुतला कुमार, मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा व आर. उनेश, चित्रगुप्त महा परिवार करगली बेरमो समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, कायस्थ महापरिवार करगली के संजय सिंहा, इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, असंगठित कांग्रेस के संतोष कुमार सिंह, व्यवसायी पिंटू सिह, अभय कुमार सिंह, नरेश महतो, मोहम्मद रियाज अंसारी, आनंद विश्वकर्मा, सूरज मित्तल, सुमित बंसल, विकास मित्तल आदि शामिल है।

 47 total views,  47 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *