शहाबा स्कूल पर बुलडोजर के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में भगीरथपुर-कल्याणपुर स्थित शहाबा एकेडमी इस्लामिक स्कूल में बुल्डोजर चलाकर विद्यालय को तहस- नहस करने के खिलाफ भाकपा माले एवं इंसाफ मंच ने 24 नवंबर को प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च समस्तीपुर के मालगोदाम चौक से स्टेशन चौक तक पहुंचकर समाप्त हो गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाकपा-माले एवं इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के माल गोदाम चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय पर जुटकर अपने- अपने हाथों में झंडा- बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला। नारा लगाते प्रतिरोध मार्च बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता माले जिला सचिव उमेश कुमार तथा संचालन इंसाफ मंच के जिला संयोजक खुर्शीद खैर ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के नक्शे कदम पर बिहार की भाजपा- जदयू की नीतीश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार के इशारे पर बीते दिनों कल्याणपुर के भगीरथपुर स्थित शहाबा एकेडमी इस्लामिक स्कूल पर प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाया गया, जिससे विद्यालय को भारी क्षति हुई है। यह कारवाई एक अभियुक्त को पकड़ने के नाम पर की गई है। यह बुलडोजर कार्रवाई हाल ही में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उलंघन है। उन्होंने कहा कि जदयू- भाजपा सरकार खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले की धज्जियां उड़ा रही है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि मथुरापुर थानाध्यक्ष थाना को कोर्ट समझ रखा है। शहाबा एकेडमी पर पुलिसिया बुल्डोजर चलाना सुप्रीम कोर्ट एवं संविधान पर हमला है। इस कारवाई में शामिल मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत तमाम पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों पर कारवाई की मांग भाकपा माले करती है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में सांसद शांभवी चौधरी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आवभगत में पुलिस, मजिस्ट्रेट, अधिकारी व्यस्त रहते हैं और दूसरी ओर बगल में अनील ज्वेलर्स लूटकांड हो जाता है। यह राजनीतिक-प्रशासनिक विफलता है। कहा कि लगातार जिले में हत्या, अपराध, लूट की घटनाएं घट रही है। यह चिंताजनक है। प्रशासन इस पर अविलंब रोक लगाएं।
कल्याणपुर के भाकपा माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि बुल्डोजर चलाने से हुए नुकसान का शहाबा स्कूल के निदेशक को 20 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही बुल्डोजर चलाने वाले थानाध्यक्ष समेत तमाम पुलिस- अधिकारी पर कार्रवाई किया जाये। इंसाफ मंच के डॉ खुर्शीद खैर ने कहा कि बिहार को यूपी के योगी सरकार की तरह बुल्डोजर राज नहीं बनने दिया जाएगा। इसके खिलाफ न्याय पसंद रहिवासियों को गोलबंद कर भाकपा माले- इंसाफ मंच संघर्ष तेज करेगी।
मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य प्रमिला राय, उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुखलाल यादव, ललन कुमार, रंजीत राम, मो. अलाउद्दीन, मो. अंबर आलम, नवीन कुमार, मनीष कुमार, दीपक यदुवंशी, विवेक सिंह, लोकेश राय, रामप्रवेश प्रसाद, गंगा प्रसाद पासवान, अवधेश राय सहित बड़ी संख्या में भाकपा माले एवं इंसाफ मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
32 total views, 32 views today