एसोसिएशन के मैराथन दौड़ में शामिल हुए हर उम्र के नागरिक
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। रविवार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एससी -एसटी इम्पलाई एसोसिएशन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का नाम “संविधान के सम्मान में दौड़ेगा भारत” को मिली अपार सफलता !
करीब 5 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में लगभग 175 धावकों ने हिस्सा लिया। इनमें हर उम्र के पुरुष महिला और बच्चे शामिल हुए। बीपीसीएल के आई आर निधि से हुए मैराथन प्रतियोगिता में 65 वर्षीय छाया जाधव के आलावा 70 और इससे भी अधिक उम्र के बुजुर्गों सहित 13 साल की नवदिता भोसले भी शामिल थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एससी -एसटी इम्पलाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित “संविधान के सम्मान में दौड़ेगा भारत “मैराथन दौड़ का शुभारंभ बीपीसीएल रिफाइनरी स्पोर्ट्स क्लब से किया गया। जोकि दुलीप सिंह मार्ग होते हुए आर सी मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप तक पहुंचा। इसके बाद आरसीएफ गेट नंबर दो की तरफ से होता हुआ कमबैक किया।
इस दौड़ में जीएम मोहन राम बी, डीजीएम रमेश ठक्कर, दामोदर कोली आदि शामिल थे। मैराथन प्रतियोगिता के संचालक मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बेले, सचिव सुशील भोसले और अनिल कांबले आदि सदस्य शामिल हैं। एसोसिएशन के मैराथन प्रतियोगिता में आरसीएफ पुलिस के वरिष्ट अधिकारी राजेश कुमार गाठे सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
Tegs: #India-will-run-in-respect-of-the-constitution
29 total views, 29 views today