अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के आध्यात्मिक क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध लोकसेवा आश्रम में 23 नवम्बर को न्याय के देवता भगवान शनि देव की विशेष आरती-पूजा की गयी।
इस अवसर पर माता छाया और भगवान सूर्य की जय जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया और शनि देव से कष्टों के निवारण की भी प्रार्थना की। भक्तों ने इस अवसर पर सूर्य मंदिर की भी परिक्रमा की।
बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष एवं लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने कहा कि सूर्य एवं शनि देव की श्रद्धा व विश्वास के साथ पूजन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को शनि मंदिर में न्याय के देवता शनि देव की विशेष साप्ताहिक पूजा और आरती होती है।
उन्होंने कहा कि तिल, लोहा, तेल चढ़ाने वाले और दीप जलाकर सच्चे मन से अपने पापों का प्रायश्चित कर भूल सुधार करने वालों पर शनि देव की बड़ी कृपा रहती है। उन्होंने बताया कि रविवार को भगवान सूर्य की भी साप्ताहिक विशेष पूजा होगी। जिसमें खीर प्रसाद का वितरण होगा। भक्तों द्वारा साप्ताहिक पूजा का दायित्व भी ग्रहण किया जाता है। मौके पर अनिल कुमार सिंह गौतम, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, अधिवक्ता अभय कुमार सिंह, नरेश सिंह, मनीष कुमार, मंदिर के अर्चक अनिल कुमार झा आदि सैकड़ों भक्त गण उपस्थित थे।
18 total views, 18 views today