मेला में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 नवंबर को विभागीय मंत्री महेश्वर हजारी ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री हजारी ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को आस्था एवं विश्वास का सर्वोत्तम उदाहरण बताते हुए कहा कि वे इस मेले में बचपन से आ रहे हैं। जब वे मेले में आते थे, उस समय हाथी, घोड़ा, बकरी सहित विभिन्न प्रकार के चीजे देखने को मिलती थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगायी गयी इस प्रदर्शनी में बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को दिखाया गया है। इस वर्ष विभाग द्वारा मेला में लगाए गए प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
मंत्री हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी अपने परिवार को नहीं बढ़ाया, बल्कि पूरे बिहार की जनता को ही उन्होंने अपना परिवार माना हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के अंतिम जरूरतमंद तक वे काम करते हैं। जिसके कारण ही बिहार की जनता ने उन्हें उप चुनाव में सभी चार सीटों पर जीत का तोहफा दिया है। झारखंड चुनाव में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर मंत्री हजारी ने कहा कि जनता के जनादेश का हम सभी सम्मान करते हैं।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने मुख्य सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला -जत्था की प्रस्तुति का अवलोकन किया तथा कलाकारों की हौसला आफजाई की। इस अवसर पर निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार वैभव श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर आशीष कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सारण प्रमंडल रविन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, विभागीय कर्मी, कला जत्था के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।
14 total views, 14 views today