एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 22 नवंबर को प्रिंसिपल पेरेंट्स मीट का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल पेरेंट्स मीट डीएवी ढोरी स्थित दयानंद सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के आसन्न केंद्रीय माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण सम्मिलित हुए। इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के गुर, बच्चों के लिए घर पर प्रतिदिन 6 घंटे का टाइम टेबुल निर्धारित करना, बच्चों को तनाव मुक्त रखना तथा समय-समय पर उन्हें प्रोत्साहित करना था।
प्रिंसिपल पेरेंट्स मीट में बच्चों को पौष्टिक भोजन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने अपने सेवाकाल की अंतिम संगोष्ठी में बच्चों तथा अभिभावकों से उपर्युक्त बातों को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया, ताकि बच्चे बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सके। उन्होंने बच्चों के बेहतर सुखमय भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षक- शिक्षिका आदि उपस्थित थे, जिनमें मुकेश कुमार, एस.के. शर्मा, एल. के. पॉल, पी. के. सहाय, गोपाल शुक्ला, साधु चरण शुक्ला आदि शामिल है।
46 total views, 46 views today