प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव के जमकर चर्चा हो रहा है। कारण कि वे ब्रजभाषा में अब तक लगातार चार फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है, जो आगामी माह में लगातार एक के बाद एक रिलीज भी होगी।
सनद रहे कि, बीते दिन उनमें से एक फिल्म कृष्णा भैया का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। जिससे ब्रजभाषा फिल्म इंडस्ट्री में एक नए दौर का शुभारंभ हो चुका है। जिसका आगाज एक्शन हीरो कृष्ण लाल यादव के द्वारा ही किया गया है। कृष्णा भैया का फर्स्ट लुक काफी पसंद किया जा रहा है। साथ हीं प्रशंसकों में उत्साह है।
इस संबंध में कृष्णा लाल यादव ने बताया कि यह पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। जिसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगी।जैसा अब तक उनको भोजपुरी फिल्मों में देखा गया है। इस फिल्म में उससे कुछ अलग देखने को मिलेगा।
फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द ब्रज रिकॉर्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जायेगी। जिसके बाद पूरी फिल्म भी रिलीज होगी। कृष्णा भैया में मुख्य अभिनेता कृष्णा लाल यादव, मोहिनी, राधा कुमारी, दीक्षा पाल, भाटी यादव, मुनेंद्र परमार, प्रशांत बाबू, प्रेम पाल सिंह, अंश कुमार एवं अन्य ने अभिनय किया हैं। जबकि, इस फिल्म के निर्देशक अजय प्रकाश, निर्माता वीनू यादव ब्रजवासी और ब्रज रिकॉर्ड व प्रचारक युधिष्ठिर महतो हैं।
131 total views, 1 views today