कुल 1581 मतदान केंद्र में मतदान, वृद्ध, युवा व् पीडब्ल्यूडी मतदाताओं में दिखा उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदाता बनकर किया मतदान
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे व् अंतिम चरण के तहत 20 नवंबर को संपन्न मतदान में बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने अपने मतदान केंद्र कैंप टू स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इस अवसर पर डीसी सह डीईओ ने आमजनों से कहा कि मैंने वोट किया, क्या आपने वोट किया? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
इस अवसर पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोधी, वनचतरा, कुर्कनालो, कर्माटांड़, ससबेड़ा, तुलबुल, साड़म, झिड़की, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बोड़िया उत्तरी स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र, राजेंद्र हाई स्कूल, जारंगडीह बारह नंबर, बैदकारो, ढोरी स्टॉफ क्वाटर स्कूल, मकोली निचे धौड़ा स्कूल, दुग्दा स्थित मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता लंबी लाइनों में खड़ा होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान अवधि समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीईओ सह डीसी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुए मतदान की जानकारी दी। मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी व् अन्य उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि जिला के हद में गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 70.95 प्रतिशत, बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 66.86 प्रतिशत, बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 52.61 प्रतिशत एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 74.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बोकारो जिला में कुल मतदान प्रतिशत 63.63 फीसदी रहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि सबों के सहयोग और समन्वय से बोकारो जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न* हो गया। जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान के क्रम में ईवीएम-वीवीपैट मॉकपोल के दौरान 9 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट एवं 14 वीवीपैट मशीनों को बदला गया था।
वहीं, चुनाव शुरू होने के बाद 6 बैलेट यूनिट, 6 कंट्रोल यूनिट एवं 28 वीवीपैट को बदला गया। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। जिले के महिला, बुजुर्ग, युवा, पीडब्ल्यूडी एवं फस्र्ट टाइम मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरी टीम वह वे स्वयं लगातार वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर बनाए रही। पूरे दिन सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी को दिशा- निर्देश दिया। अपराह्न 5 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहा। बताया कि आयोग के दिशा -निर्देशानुसार मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी), पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकारी का इस्तेमाल किया। डीसी सह डीईओ व एसपी ने कैम्प टू स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया। वहीं, डीडीसी ने भी कैंप टू अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया।
ईवीएम – वीवीपैट की हो रही रिसिविंग
एक अन्य जानकारी के अनुसार गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम वीवीपैट व अन्य सामग्री बनाएं गए वज्र गृह आइटीआइ मोड़ कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में अलग – अलग टेबल के माध्यम से प्राप्त किया गया। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 ऐसे मतदान केंद्र है, जो पी प्लस वन हैं। इन केंद्रों के ईवीएम-वीवीपैट को 21 नवंबर वज्रगृह में जमा किया जायेगा।
22 total views, 22 views today